सीजन शादी
भारत एक हिंदुत्व प्रधान देश है , हालाकि हिन्दू के आलावा भी यहा कई अन्य धर्म है , हिन्दू विवाह हमारे देश में एक विशेष महत्व रखता है ! हिन्दू विवाह अधिकतर किसी विशेष सीजन में ही होता है ! शादी का मोएसम इस वक्त काफी तेजी से चल रहा है ! शदियों का हमारे समाज में विशेष महत्व है ! शदी के रंग में लोग इस कद्र डूबे रहते है की उन्हें कुछ ख्याल नही रह्ता , क्या बच्चे , क्या बूढ़े , क्या जवान सभी शादी की तेयारी मे लगे रहते है ! शादी से एक हफते पहले ही ओरते घर पर न्रत्य संगीत करना शुरू कर देती है ! फ़िलहाल इस वक्त गर्मी का सीजन है और इस मोसम मे शादियों मे भाग लेना काफी कष्ट करी होता है ! गर्मी के मोसम में हमे ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है ! हमारी जरा सी लपर वाही हमे शादी कर अनुठे आनन्द से महरूम रख सकती है !
मोसम का मिजाज देखते हुय हमे शादी के खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए ! ज्यादा मशालेदार एंव चटपटी चीजो से बचना चहिय तथा ज्यादतर हरी सब्जियों एंव साफ पानी का इस्तेमाल करना चहिय ! इसी प्रकार से हम सीजन शादी का असली आनन्द उठा सकते है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें